Search

होली पर किसी हालत में ना बिगड़े विधि-व्यवस्था, रांची डीसी ने दिये निर्देश

Ranchi: उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने होली के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर आदेश दिया है. इस वर्ष होली 24 से 25 मार्च 2024 को मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा की होली पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, किन्तु यह भी आवश्यक है, कि जो व्यक्ति होली खेलना नहीं चाहे उसके साथ होली नहीं खेली जाए. खासकर महिलाओं के साथ उक्त अवसर पर अभद्रता नहीं होनी चाहिए. होली के अवसर पर हुड़दंगियों,आपसी झगड़ों और नशापान कर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर कड़ी निगरानी संबंधित थाना प्रभारी, यातायात पुलिस पदाधिकारी के द्वारा रखी जाए, ताकि किसी अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके एवं परि-शांति बनी रहे. नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जाये. उपायुक्त ने आदेश दिया कि किसी भी हालत में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इसका अधिकारी ध्यान रखें. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/if-india-coalition-forms-government-it-will-set-up-sit-to-probe-electoral-bond-issue-congress/">

 INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो चुनावी बॉन्ड मामले की जांच के लिए  एसआईटी  गठित करेंगे: कांग्रेस  
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp